लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। Loharu News: थाना चिड़ावा और एजीटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने पिचानवा गांव में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को नागौर जिले से गिरफ्तार किया है। झुंझुनूं जिला के विभिन्न इलाकों और हरियाणा में हुई करीब दो दर्जन चोरियों में इस गिरोह के शामिल होने की पुष्टि हुई है। Bhiwani News
गिरोह को पकड़ने के लिए 18 सदस्यों की चार टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने लगभग 280 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 760 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपियों को नागौर जिले के जोरावरपुरा और टाकला गांव के बीच स्थित हरियाणा होटल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में लोहारू निवासी रामकुमार, नवाब खां उर्फ गंजिया, सुनिल उर्फ मोगली, रवि है। आरोपियों से पूछताछ में चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, सिंघाना, खेतड़ी और हरियाणा के सतनाली क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है। Bhiwani News
इस सफल कारवाई के लिए उप महानिरीक्षक झुंझुनूं ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बता दे कि यह गिरोह दिन में घरों की रेकी करते हैं और रात में ताले तोडकर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले जाते हैं। वारदात के तुरंत बाद ये अलग-अलग राज्यों में फरार हो जाते थे। जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता था। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– जन कल्याण समिति प्रताप नगर ने 7 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया