प्रत्येक सदन से चार-चार प्रतिभागियों को क्विज के लिए चयनित करके चार टीमों का किया गठन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में इंटर हाउस मेगा क्विज (Inter House Mega Quiz) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के चारों सदनों शहीद भगत सिंह, शहीद उधम सिंह, महाराणा प्रताप और शिवाजी हाउस के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता को दो गु्रपों में बांटा गया। गु्रप ‘ए में कक्षा छठी से आठवीं और गु्रप ‘बी में कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक सदन से चार-चार प्रतिभागियों को क्विज के लिए चयनित करके चार टीमों का गठन किया गया। Sirsa News
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों जैसे- विज्ञान, गणित, सामान्य-ज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर पर आधारित प्रश्र पूछे गए। प्रत्येक विषय से संबंधित प्रश्रों के तीन-तीन दौर हुए। इस प्रकार पूरी प्रतियोगिता को पंद्रह दौर में संपन्न किया गया। सभी सदनों के प्रतिभागियों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। विशेष तौर पर शिवाजी हाउस और महाराणा प्रताप हाउस के प्रतिभागियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के इस कम्पीटीशन के युग में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे स्कूल में होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें। Sirsa News
यह रहा प्रतियोगिता का परिणाम | Sirsa News
प्रतियोगिता में गु्रप ए में प्रथम स्थान शिवाजी हाउस, दूसरा स्थान शहीद उधम सिंह हाउस और तृतीय स्थान महाराणा प्रताप हाउस ने प्राप्त किया। इसी प्रकार गु्रप बी में प्रथम स्थान शिवाजी हाउस, दूसरा स्थान महाराणा प्रताप हाउस और तृतीय स्थान शहीद भगत सिंह हाउस ने प्राप्त किया। आॅवरआॅल चैंपियनशिप पर शिवाजी हाउस का कब्जा रहा।
यह भी पढ़ें:– घोड़ावाली की बेटी कोमल वर्मा को मिला बेस्ट योगासन कोच अवॉर्ड