खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) में अंतर सदनीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों (अशोका, कलाम, टैगोर तथा विवेकानंद) के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया और अच्छे ढंग से खेलने की सलाह दी। कोच विकास ने बताया कि प्रतियोगिता में छठी कक्षा से पहले स्थान पर रहे प्रतीक, दूसरे स्थान पर उत्कर्ष और तीसरे स्थान पर रहे रविन। Kharkhoda News
सातवीं कक्षा के छात्रों में पहले स्थान पर रहे प्रिंस, दूसरे पर हरमन और तीसरे पर केशव रहे। लड़कों में आठवीं कक्षा से पहले स्थान पर हर्ष और दीपेंद्र रहे दूसरे स्थान पर मीका और दीपक और तीसरे स्थान पर मनीष और रोहित ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। इस मुकाबले में लड़कियां भी शामिल थी। लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती इस बात को प्रमाणित करते हुए पहले स्थान पर छठी कक्षा से रही रिजुल, दूसरे पर वंशिका और तीसरे स्थान पर ईशा आलिया रहीं। प्रदीप, देवांशी, नैना, कोमल और भावना ने भी खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों ने कड़ी टक्कर दी तथा अंत में अशोका सदन के विद्यार्थियों ने शानदार जीत हासिल की। Kharkhoda News
स्कूल निदेशक प्रवीण डागर ने कहा किसी भी खेल को खेलने के लिए सबसे पहली सीढ़ी अनुशासन होता है जो आज के इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बहुत अच्छा दिखाया है उन्होंने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया के द्वारा सभी विजेता छात्रों को पारितोषिक वितरण के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कोच, विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों को काफी सराहा। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को पुष्पमाला पहनाकर उनका हौसला अफजाई की और भविष्य में और बेहतर खेलने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। उन्होंने विकास कोच को भी धन्यवाद दिया और कहा यह उन्हीं की मेहनत का परिणाम है जो विद्यार्थी इतना अच्छा खेल पाए हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather: झमाझम बारिश, भाखड़ा क्षेत्र की फसलों को जीवनदान