शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, शहीद भगत सिंह हाऊस बना ओवरऑल चैंपियन

Sirsa News
Sirsa News: क्रिकेट खेल का दृश्य व विजेताओं को सम्मानित करते स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व अन्य।

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Cricket Competition: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में इंटर हाऊस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने टॉस करके व मैच की पहली बॉल खेलकर किया। Sirsa News

प्रतियोगिता का पहला मैच महाराणा प्रताप हाऊस और शिवाजी हाऊस की टीमों के बीच खेला गया, जिसे शिवाजी हाऊस की टीम ने 3 विकेट से जीता। दूसरा मैच शहीद भगत सिंह हाऊस और शहीद उधम सिंह हाऊस की टीमों के बीच खेला गया, जिसे भगत सिंह हाऊस की टीम ने 49 रनों से जीता। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिवाजी हाऊस व शहीद भगत सिंह हाऊस की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। परिणाम स्वरूप फाइनल मैच शहीद भगत सिंह हाऊस की टीम ने 21 रनों से जीत कर ट्रॉॅफी पर अपना कब्जा जमाया।

गुरशान इन्सां बने मैन ऑफ द मैच | Sirsa News

दसवीं के होनहार खिलाड़ी गुरशान इन्सां ने ‘मैन आॅफ द मैच तथा बेस्ट बेट्समैन’ का खिताब अपने नाम किया। ‘बेस्ट बॉलर का खिताब बारहवीं कक्षा के खिलाड़ी सुमित इन्सां ने जीता। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने रनरअप व विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। शहीद भगत सिंह हाउस ने ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की। शहीद भगत सिंह हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन और अध्यापकों को प्रधानाचार्य ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– New Modern Ambulance: सीएम मान ने 58 नई आधुनिक एंबुलेंसों को दिखाई हरी झंडी