Kabaddi Competition: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Bhiwani News
Bhiwani News: प्रतियोगिता की विजेता पुरूष वर्ग की टीम।

महिला वर्ग में आदर्श महिला कॉलेज व पुरूष वर्ग में वैश्य कॉलेज की टीम रही प्रथम

  • प्रदेश सरकार दे रही खिलाड़ियों को पूर्ण प्रोत्साहन: विधायक कपूर वाल्मीकि

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Kabaddi Competition: प्रदेश सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों के पूरी तरह अनुकूल है और सरकार खिलाड़ियों को पूर्ण प्रोत्साहन दे रही है। यह बात बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। Bhiwani News

प्रदेश की कहा कि यह विश्वविद्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है और वह इस विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़ चढकर भाग लेने का आह्वान किया। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने विधायक कपूर वाल्मीकि सहित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि भिवानी की मिट्टी से खिलाड़ी पैदा होते हैं। हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर प्रदेश और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में आदर्श महाविद्यालय की टीम रही प्रथम | Bhiwani News

कबड्डी खिलाड़ी व द्रोणाचार्य अवॉर्डी एवं पद्मश्री सुनील डबास ने युवाओं से एक खेल जरूर खेलने का आह्वान किया। दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में से लड़कियों की 9 टीमों तथा लड़कों की 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आदर्श महिला महाविद्यालय की टीम ने प्रथम, महिला महाविद्यालय झोझू कलां ने द्वितीय, सीबीएलयू यूटीडी और राजकीय महिला महाविद्यालय लोहारू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में वैश्य महाविद्यालय की टीम ने प्रथम, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी की टीम ने द्वितीय, बीएलजेएस तोशाम और राजकीय महाविद्यालय बोंद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहे। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:–  पांच सौ रुपए भरकर ड्रा में निकली दुकानों की 4 से 5 लाख रुपए में हो रही कालाबाजारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here