Inter-college Kabaddi Competition 2024-25: “अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ”

Jaipur News
"अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ"

Inter-college Kabaddi Competition 2024-25: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। खेल बोर्ड, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हो चुका है। इस अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय कुल 34 खेलो में पश्चिमी क्षेत्रिय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु अपनी टीम का गठन की जाऐगी। इस प्रक्रिया में दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तक अन्तर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष/महिला) का आयोजन किया जा रहा है जिसका उ‌द्घाटन आज खेल बोर्ड में राजस्थान विश्वविद्यालय, माननीया कुलपति महोदया, प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में किया गया। Jaipur News

डॉ. प्रीति शर्मा, सचिव खेल बोर्ड, ने बताया कि प्रतियोगिता मे राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बंधित कबड्डी (पुरूष/महिला) वर्ग में लगभग 100 से अधिक टीमें प्रतिभागिता करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विराटनगर राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य, राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के अध्यक्ष श्रीमान कुलदीप धनकड़ जी रहे। उन्होने अपने व्यक्त्वि में राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल बोर्ड में मौजूदा सुविधाओं को बढाने का आश्वासन दिया।

खेल की गतिविधियों को निष्पक्ष चलाने में अपना पूरा सहयोग देंगे

साथ ही कहा कि खेल की गतिविधियों को सुचारू तथा निष्पक्ष चलाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि RPS पुलिस उप अधीक्षक प्रभारी अधिकारी स्पोर्टस, राजस्थान पुलिस राजूलाल चौधरी रहें। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल मैदान में हो रहे प्रशिक्षण शिविर 1 महिने का होना चाहिए और हर महिने कॉलेजो से प्रतियोगिता कराई जानी चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी जी रहे। उन्होने बताया कि खिलाड़ियों को खेल मैदान में अधिक से अधिक समय अभ्यास करना चाहिए तथा देश का नाम रोशन करना चाहिए। Jaipur News

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति अल्पना कटेजा जी ने खिलाड़ियों को डिजीटल प्रदुषण (अत्याधिक मोबाइल के प्रयोग करने) से दूर रहेंने और खेलो की और ध्यान के लिए कहा और सभी खिलाड़ियों को समझाया कि खेलों में प्रतिभागिता किसी भी हार-जीत से बड़ी होती है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ शैलेश मौर्य ने बताया कि आज कबड्डी प्रतियोगिता अन्तर महाविद्यालय (पुरुष) के कुल 34 मैच खेले गए। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा की विभागध्यक्षा प्रों. सरीना कालिया भी मौजूद रही। मंच का सचांलन डॉ रागनी रानावत ने किया। Jaipur News

Briber Arrested: असिस्टेंट साईट इंजिनियर 40 हजार रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार