शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज रहा रनर अप
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की ओर से राजकीय नेशनल महाविद्यालय के खेल परिसर में इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक कॉलेजों की पुरुष व महिला हैंडबॉल टीमों ने भाग लिया। इस हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप गोयल ने किया। पुरुष वर्ग में जहां राजकीय नेशनल महाविद्यालय की टीम विजेता बनी तो महिला वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डॉ. संदीप गोयल ने कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा खेल को प्रेम भाव से खेलना चाहिए। खेलों से शरीर तो स्वस्थ रहता ही हैं, साथ मानसिक संतुलन भी बना रहता हैं।
यह भी पढ़ें:– जूडो व स्वीमिंग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल ने फिर चमकाया प्रदेश का नाम
इस अवसर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के खेल परिषद के सचिव डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. ईश्वर मलिक, सिलेक्शन कमेटी से डॉ. राजेश, डॉ. विकास मेहता, हैंडबॉल कोच अशोक चांदू, संदीप कुमार, अमनदीप सिंह, प्रोफेसर हरचरण सिंह, डॉ. सुनील, डॉ. सतपाल व लवीश (बहावलपुर) उपस्थित रहें। हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता राजकीय नेशनल कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के इंचार्ज डॉ. बलदेव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
यह रहा परिणाम
पुरुष वर्ग में राजकीय नेशनल कॉलेज प्रथम, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज द्वितीय व मुख्तार सिंह मेमोरियल कॉलेज बहावलपुर (फतेहाबाद) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज प्रथम, राजकीय नेशनल कॉलेज द्वितीय व सीआरडीएवी कॉलेज ऐलनाबाद तृतीय स्थान पर रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।