वंचित बच्चों व गर्भवतियों का होगा टीकाकरण,3 चरणों में आयोजित होगा अभियान
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में एक बार फिर मिशन इंद्रधनुष (Mission Indradhanush) अभियान चलेगा और नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवतियों को विभिन्न बीमारियों से प्रतिरक्षित करेगा। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। अभियान का मुख्य लक्ष्य सम्पूर्ण टीकाकरण के कवरेज को बढ़ाना है। इसके तहत ऐसे क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है।
आरसीएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिले में चिन्हित एरिया में तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष अभियान निर्धारित किया गया, जिसमें से पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईएमआई सत्र में समस्त प्रकार की वैक्सीन व लोजिस्टिक्स की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आवश्यक वैक्सीन का समय रहते स्टॉक कर लिया गया है।
पुख्ता माइक्रोप्लानिंग करने, उपलब्ध मानव संसाधनों को सही दिशा में निवेशित करने व जरूरत पडने पर अतिरिक्त संसाधनों को जोडने के लिए बैठक की जा चुकी है। वहीं सभी बीसीएमओ, बीपीएम सहित एनएचएम टीम को प्रशिक्षित किया जा चुका है। सभी अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि हर बार सही हैड काउंट के आधार पर ड्यू लिस्ट तैयार करें, समय-समय कार्यक्रम की समीक्षा करें व हाई रिस्क क्षेत्रों को शामिल करते हुए टीकाकरण स्थलों का त्रुटिरहित चिन्हीकरण करें ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। Sri Ganganagar News
अभियान को लेकर जिलास्तरीय टास्क फॉर्स का गठन किया गया है, जिसकी बैठक आयोजित कर अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई है। सोमवार को आरसीएचओ डॉ. मेहरड़ा की अध्यक्षता मेंं हुई बैठक में आशा प्रभारी रायसिंह सहारण, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, यूपीएम नकुल शेखावत व डीएएम सतीश गुप्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:– Gyanvapi mosque: ज्ञानवापी का मामला अदालत पर छोड़ना बेहतर