मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Int Media Summit: केसी कॉलेज के मास मीडिया विभाग द्वारा आयोजित 11वां अंतरराष्ट्रीय मीडिया समिट 7 और 8 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष का विषय “मीडिया की पुनर्कल्पना: स्थायी भविष्य के लिए नवाचार” था, जिसमें मीडिया की भूमिका, तकनीकी प्रगति और स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया गया।
समिट का शुभारंभ
समिट की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसमें एचएसएनसी यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्नल प्रो. डॉ. हेमलता के. बागला, केसी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. तेजश्री शानभाग और मास मीडिया विभाग की प्रमुख प्रो. डॉ. शालिनी आर. सिन्हा ने मीडिया जगत में हो रहे बदलावों पर अपने विचार साझा किए। Int Media Summit
इसके अलावा, डॉ. शालिनी सिन्हा ने सह-संयोजक डॉ. विधि अग्रवाल और सुश्री स्नेहा सुभेदार के साथ मिलकर शोध पत्रिका “मीडिया रिसर्च एंड कम्युनिकेशन स्टडीज़” के नवीनतम संस्करण का विमोचन किया।
प्रमुख सत्र और चर्चाएँ | Int Media Summit
समिट के पहले दिन, अर्पिता कलनुरिया (संस्थापक, AmplePac & Bharat Reuse) ने सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि नेहा बिलंदानी (कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजिस्ट) ने “एआई और सीएसआर” पर चर्चा का नेतृत्व किया।
इसके अलावा, डॉ. मैलकम कुक (एसोसिएट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन) ने मीडिया अध्ययन में स्थिरता विषय पर वर्चुअल लेक्चर दिया और मीडिया की भूमिका को पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया।
समिट के दूसरे दिन, गौरव बनर्जी (सीईओ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया) का मुख्य संबोधन सबसे प्रमुख आकर्षण रहा। उन्होंने कहा, “मीडिया जगत निरंतर बदल रहा है। कुछ इसे अराजक मानते हैं, कुछ इसे स्वतंत्रता का प्रतीक मानते हैं, जबकि कुछ इसे एक गहरी और अर्थपूर्ण परिवर्तन की प्रक्रिया के रूप में देखते हैं।”
उन्होंने छात्रों और प्रतिभागियों को अधिक पढ़ने, देखने और चर्चा करने की सलाह दी।
अन्य उल्लेखनीय सत्र
🔹 “मैंग्रोव्स” डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग – शिवा थोराट (मीडिया प्रोड्यूसर)
🔹 ब्रांडिंग में स्थिरता-आधारित अभियानों पर सत्र – रिया शर्मा और ईशा अग्रवाल (Talented Agency)
🔹 “एक्सटेंडेड रियलिटी और स्थिरता” पर ऑनलाइन व्याख्यान – जनमजय सिंह (फिल्ममेकर और सामाजिक कार्यकर्ता)
समापन एवं शोध प्रस्तुतियाँ
समिट का समापन छात्रों और संकाय सदस्यों की शोध प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया और आभार प्रदर्शन के साथ समिट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह दो दिवसीय आयोजन मीडिया की शक्ति और जिम्मेदारी को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने में सफल रहा, जिससे छात्रों और पेशेवरों को नवाचार और स्थिरता को अपनाने की प्रेरणा मिली।
बता दें कि इस इवेंट में राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– होली में दो पक्षों की बीच चले ईंट-पत्थर, 11 घायल