नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत Ayushman India के सहयोग से देश के बीमा उद्योग का वर्ष 2020 तक 280 अरब डॉलर का हो सकता है।
उद्योग संगठन एसोचैम और शोध संस्था एपीएएस के संयुक्त अध्ययन के मुताबिक आयुष्मान भारत, वैश्विक संस्थाओं की उपस्थिति और नियमों के सरलीकरण के बल पर देश में बीमा क्षेत्र की पहुंच बहुत तेज से बढ़ रही है।
वर्ष 2001 में इसकी पहुंच 2.71 प्रतिशत थी , जो वर्ष 2017 में बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई। कुल प्रीमियम भी वित्त वर्ष 2012 के 49 अरब डॉलर से वित्त वर्ष 2018 में बढ़कर 72 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया।
अध्ययन में बताया गया है कि सरकार और नियामकों के प्रयासों से बीमा क्षेत्र की पहुंच बढ़ी है और बीमा योजनाओं का दायरा भी बढ़ा है। मध्यम आय वर्ग की बढ़ती आबादी और सुरक्षा तथा सेवानिवृत्ति की योजना के प्रति अधिक जागरूकता से भी बीमा क्षेत्र को लाभ मिला है।
आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वन से पूरे हेल्थकेयर क्षेत्र और सहयोगी क्षेत्रों जैसे फार्मा, डायग्नॉस्टिक, मेडिकल उपकरण, डाटा प्रबंधन, बीमा हॉस्पिटैलिटी टीपीए और मानव संसाधन प्रबंधन क्षेत्र को मदद मिलेगी।
सरकार ने बीमा क्षेत्र के विकास के लिये कई पहल किये हैं। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढाकर 26 से 49 प्रतिशत की गयी जबकि नियामक इरडा ने बीमाकतार्ओं को 10 प्रतिशत तक का निवेश एडिशनल टियर 1 बांड में करने की अनुमति दे दी है। ये बांड बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।