चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: राजस्थान सरकार ने किसानों को जानकारी दी है। प्रदेश सरकार ने समस्त जनाधार काड्रधारक पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया है कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 अनुसार योजना के तहत 5-5 लाख दुधारू गाय, भैंस, भेड़ बकरी एवं एक लाख ऊंटों सहित कुल 21 लाख पशुओं का बीमा नि:शुल्क किया जा रहा है। Rajasthan News
सीएम मंगला पशु बीमा योजना के तहत अपने पशुधन का बीमा कराने वाले इच्छुक जनाधार कार्ड धारक पशुपालक 13 दिसम्बर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक अपना आॅनलाइन पंजीकरण मोबाइल एप https://mmpby.rajasthan.gov.in/survey-form राजस्थान पोर्टल पर आप स्वयं अथवा ईमित्र के माध्यम से कर सकते हैं। Rajasthan News
पशुधन बीमा के लिए निर्धारित संख्या से अधिक पशुपालकों का पंजीकरण होने की स्थिति में नियत तिथि तक आॅनलाइन पंजीकृत पशुपालकों की लॉटरी निकाली जाएगी और चयन किया जाएगा। योजना के तहत लॉटरी में चयनित पात्र एवं योग्य पशुपालकों के पशुधन का बीमा ही किया जा सकेगा। आॅनलाइन पंजीकरण हेतु नियम अंतिम तिथ के पश्चात पोर्टल स्वत: बंद हो जायेगा। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रिंस ने जीता ब्रोंज मेडल