पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण के दिए निर्देश

Firozabad News
Jasrana News: पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण के दिए निर्देश

डीएम एसएसपी ने जसराना में समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं

जसराना/फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Jasrana News: जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने उप जिलाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार और अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ जसराना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु समस्याओं का तुरंत समाधान भी किया। जिलाधिकारी ने कुछ समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करने के निर्देश दिए। Firozabad News

उन्होंने कहा कि समस्याओं का आकलन मौके पर ही जाकर ही किया जा सकता है। इस दौरान ज्यादातर मामले कानून व्यवस्था, राजस्व, पंचायती राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्युत जल निगम इत्यादि से सम्बंधित आए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 72 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि दिन प्रतिदिन आप अपने आईजीआरएस पोर्टल को स्वंय चैक करें कोई सन्दर्भ डिफाल्टर नही होने पाऐं । उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। उन्होने स्पष्ट निर्देष दिए कि किसी की भी कंफर्म चल अचल सम्पत्ति को कोई भी दबंग बार-बार कब्जा कर रहा है तो ऐसे लोगों केे विरूद्ध आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। इस दौरान परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे । Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Kharkhoda: 16 किलोमीटर समुद्र में तैरकर मुकुल दहिया ने रचा इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here