योगी का अधिकारियों को निर्देश

yogi adityanath

उद्यमों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए

  • जिले में 500 लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश

  • गरीब, जरूरतमंद और हुनरमंद को सरकारी योजना का मिले लाभ

  •  स्वरोजगार की दिशा में लोग आगे बढ़ेंगे

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के माध्यम से अधिकतम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा है कि ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना और ‘कौशल विकास मिशन’ को आम जनता तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने ‘एक जनपद-एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना’ एवं ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के तहत विभिन्न ट्रेडों को मिलाकर प्रत्एक जिले में औसत रूप से 500 लाभार्थियों को चिन्हित करने के भी र्देश दिए हैं।

इन योजनाओं के सम्बन्ध में एक कैलेण्डर बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करते हुए प्रत्एक जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश गुरुवार शाम यहां लोक भवन में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब, जरूरतमंद और हुनरमंद को प्रत्एक दशा में दिलाए जाए।

उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक स्वावलम्बन और स्वरोजगार की दिशा में लोग आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास प्रशिक्षण योजना, विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना से कारीगरों तथा हस्तशिल्पियों के उत्थान की कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के अवस्थापना विकास सम्बन्धी कार्यों में भी तेजी लायी जाए। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्रों का आधुनिकीकरण सुनिश्चित हो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।