सरकार ने कृषि कार्य और बागवानी को लॉक डाउन से छूट दी
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( आईसीएआर) के उप महानिदेशक (कृषि विस्तार) ए के सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र ( के वी के ) को सरकार के दिशा निदेर्शों के अनुरूप किसानों को फसलों के बीज , उर्वरक और अन्य सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । (Instructions to KVKS) डॉ़ सिंह ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में जारी लॉक डाउन के मद्देनजर सरकार के आदेशों के अनुसार के वी के को ग्रीष्मकालीन धान , मूंग , उड़द ,मक्का , चारे तथा सब्जियों के पौधे और अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि देश में 715 से अधिक के वी के में से कुछ में जिला प्रशासन ने वैज्ञानिकों के आवागमन के लिए पास जारी किए हैं। लॉक डाउन के कारण लोगों के आवागमन पर रोक है।
सरसों की कटाई लगभग पूरी
देश के अनेक हिस्सों में रबी फसल की कटाई जारी है विशेषकर गेंहू और चने की कटाई चल रही है तथा सरसों की कटाई लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ ही कई राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद शुरू कर दी गई है।
- कृषि वैज्ञानिक देश में आमतौर पर 20 अप्रैल तक गन्ना , मूंग ,
- उड़द , मक्का , चारे और ग्रीष्मकालीन सब्जियों को लगाने की सलाह देते हैं ।
- इसके बाद इन फसलों को लगाने से तापमान के अधिक होने से अंकुरण की समस्या होती है ।
- देर से इन फैसलों के लगाने से बरसात के शुरू होने से कीड़े का प्रकोप हो सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।