चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे और मास्क वितरित करने का एक विशेष अभियान चलाए। खट्टर ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ए निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों ने यातायात चौराहों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वाहनों तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार वाहनों से भी प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरतें तथा मौके पर ही चलान काट कर उन्हें कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।