हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा कार्य बंद नहीं करने के निर्देश

MNREGA-work

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, जिला ग्रामीण विकास एजेंसियों को राज्य में कोराना वायरस के तहत लॉकडाउन की अवधि के दौरान मनरेगा के अंतर्गत कार्यों को नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं ताकि मजदूरों को मजदूरी मिल सके। (Mnrega Work) गामीण विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्गों के परिवारों के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के कार्य कराने के निर्देश दिए जिससे मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिल सके।

इसके साथ ही, कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने तथा मास्क, साबुन और सैनेटाइजर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के दौरान ग्रामीण परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है, उनके पशुओं गाय, भैंस, बकरी, आदि के लिए लगभग 60 हजार शेड बनाए जाएंगे।

सरकार इससे पहले वर्ष 2019-20 के दौरान 458 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे जिसे वर्ष 2020-21 में बढ़ाकर 600 करोड़ रूपए से अधिक राशि मनरेगा के अंतर्गत खर्च की जाएगी। विभाग का यह प्रयास रहेगा ककि आने वाले दो महीनों में 100 करोड़ के काम कराए जाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।