नयी दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – ईपीएफओ ने अपने अंश धारकों को दिवाली का उपहार देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि – ईपीएफ में जमा राशि पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ईपीएफओ ने कल देर शाम अपने संबंधित कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। वित्त मंत्रालय ने पिछले दिनों ईपीएफ में जमा राशि पर 8.50 प्रतिशत ब्याज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ईपीएफ पर 8.50 प्रतिशत ब्याज देने का प्रस्ताव किया था, जिस पर लंबे विचार-विमर्श के बाद वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी। ईपीएफओ के इस फैसले से भविष्य निधि से जुड़े तकरीबन 25 करोड़ अंशधारकों को लाभ होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।