थाना स्तर पर सीएलजी मीटिंग का आयोजन
Pahalgam terrorist attack: हनुमानगढ़। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हनुमानगढ़ जिले में थाना स्तर पर सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। टाउन, नोहर, भादरा व गोगामेड़ी पुलिस थाना में आयोजित मीटिंग में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। मीटिंग में मौजूद नागरिकों को पहलगाम आतंकी घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करने, आपसी भाइचारा एवं सौहार्द कायम रखने, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत थाना पर देने तथा थाना इलाका में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी गई। टाउन थाना में हुई सीएलजी मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार, सीओ सिटी मीनाक्षी व थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा, नोहर थाना में हुई मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल व सीओ ईश्वर सिंह, भादरा थाना में हुई मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी कल्पीश कवेश व थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण तथा गोगामेड़ी थाना में हुई सीएलजी मीटिंग में थाना प्रभारी एसआई संतोष ढाका मौजूद रहीं। Hanumangarh News
Former MLA UD Minj’s Statement: कांग्रेस नेता मिंज के बयान से मचा बवाल, उठी कार्रवाई की मांग