जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जगननाथ विश्वविद्यालय, चाकसू के साप्ताहिक कार्यक्रम (दीक्षारंभ) के द्वितीय दिवस में विद्यार्थियों को समय प्रबन्धन, कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा के नये आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. अतुल गुप्ता, अध्यक्ष भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ थे। डॉ. अतुल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि उपाधि प्राप्त करने के पश्चात् नौकरी तलाशने के बजाय स्वयं का उद्यम लगायें एवं एक बड़े उद्यमी बनकर रोजगार देने वाले बनें।
उन्होंने बड़े सोच के साथ बड़ा करने का सन्देश दिया एवं बताया कि अपने उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाये। चीफ प्रोटेक्टर प्रोफेसर डॉ. एस.एल. शर्मा ने नवआगुन्तक विद्यार्थियों को पूर्ण रुप से आश्वस्त किया कि जगननाथ विश्वविद्यालय पूरी तरह से रेगिंग मुक्त है एवम् छात्रों को सन्देश दिया कि अनुशासित रहकर विद्यार्जन करें। डॉ. अनिल शर्मा एवम् डॉ. रंजीता सोनी ने भी छात्रों को संदेश दिया। अन्त में मयंक माथुर, उपकुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन