केजरीवाल की निंदा करने के बजाय मोदी से बात करें कैप्टन: आप

Raghav Chadha

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कृषि कानून वापस लेने के बारे में बात करनी चाहिए। दिल्ली के विधायक चड्ढा ने यहां प्रेस वार्ता में आरोेप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर लगातार केजरीवाल को निशाने पर लिये हुए हैं पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी जुबान भी नहीं खोेल रहे।

चड्ढा ने जानना चाहा कि कैप्टन अमरिंदर ने उच्चाधिकार समिति के सदस्य होते हुए ‘काले’ कानूनों पर सहमति क्यों दी? उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन किसानों का है और इसे राजनैतिक चश्मे से देखना गलत है। आप के पंजाब यूथ विंग प्रधान व विधायक मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की यह स्वीकारोक्ति कि वह केंद्रीय गृहमंत्री से राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में मिले थे, यह सिद्ध करता है कि उन्होंने किसानों का मसला कभी केंद्र सरकार के पास नहीं उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।