हनुमानगढ़। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को टाउन स्थित टाइम्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के दांतों की जांच की गई। दंत चिकित्सक डॉ. पवन मिड्ढा ने बच्चों के दांतों की जांच की। गंदे दांत कैसे बीमारियां फैलाते हैं, इस बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। बच्चों को हमेशा सुबह उठते ही और शाम को सोते समय दांत साफ करने के लाभ के बारे में बताया। टाइम्स एज्युकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सागरमल लड्ढा ने बच्चों को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के बारे में जानकारी देते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। Hanumangarh News
उन्होंने पहला सुख निरोगी काया का अर्थ समझाते हुए बच्चों को बताया कि हमेशा दांत साफ रखने, हाथ को साबुन से धोने व सब्जियां-फल आदि को धोकर खाने सहित अन्य छोटी-छोटी आदतों से बड़ी-बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। संस्था निदेशक गोपाल लड्ढा ने बच्चों को बताया कि सुबह जल्दी उठकर साफ हवा में सांस लें। पैदल घूमें। इन दोनों आदतों को हर बच्चे को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। स्कूल प्राचार्य नेहा शर्मा ने बच्चों को जंक फूड, अत्यधिक ठंडा पानी पीने व ज्यादा मोबाइल फोन देखने से होने वाली स्वास्थ्य परेशानियों के बारे में बताया व इनसे दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल में हेल्थ इज वेल्थ पर कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। Hanumangarh News