सेवानिवृत्ति पर इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा का कैराना में भव्य अभिनंदन

Kairana News
Kairana News: सेवानिवृत्ति पर इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा का कैराना में भव्य अभिनंदन

पत्रकार संगठन कैराना के तत्वावधान में आयोजित हुआ स्वागत समारोह

  • करीब 18 माह तक कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे है प्रेमवीर राणा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: उत्तर-प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों की फेहरिस्त में शुमार रहे इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा का सेवानिवृत्त होने पर पत्रकार संगठन कैराना के तत्वावधान में स्वागत समारोह आयोजित करके भव्य अभिनंदन किया गया। प्रेमवीर सिंह राणा विगत 31 दिसंबर को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। वह अगस्त-2020 से जनवरी-2022 के मध्य करीब 18 माह तक कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे थे।

रविवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में कैराना कोतवाली प्रभारी रहे इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा का सेवानिवृत्त होने पर पत्रकार संगठन कैराना के तत्वावधान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान तथा कुशल संचालन सुदेश आर्य व पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रेमवीर सिंह राणा के कैराना कोतवाल रहते हुए क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर उपस्थित जनसमूह ने प्रेमवीर सिंह राणा का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। एडवोकेट शक्ति सिंघल के द्वारा उन्हें बग्गी में बैठाकर कस्बे के पालिका बाजार से चौक बाजार तक ले जाया गया। Kairana News

जहां पर नगर के व्यापारीगण उनके ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए नजर आए। विदित रहे कि प्रेमवीर सिंह राणा अगस्त-2020 से जनवरी 2022 के बीच करीब 18 माह तक कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे है। विगत 31 दिसंबर 2024 को वह आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर-प्रदेश(ईओडब्ल्यू) के मेरठ कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए है। कार्यक्रम में डा. राजेंद्र गुजराल, पूर्व नपा चेयरमैन राशिद अली, पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक महराब चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री दामोदर सैनी व जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव जैन, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप गोयल, संजय राजवंशी, मुंशाद प्रधान, मदन चौहान, आलोक गर्ग, भाकियू मंडल महासचिव पुष्कर सैनी, भाकियू जिला उपाध्यक्ष राजेश चौहान, भाकियू नगर

अध्यक्ष इनाम चौधरी उर्फ कालू, मीडिया प्रभारी नवाब बागवान, ऊंचागांव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन जगदीश चौहान, रमेश प्रधान, लेखक रियासत अली ताबिश, वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, यूसुफ त्यागी, सुनील धीमान, मौलवी बिलाल, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी, इकबाल हसन, सलीम फारूकी, अब्दुल सत्तार, महताब शानू, सालिम अंसारी, डॉ. अज़मतुल्ला, अहसान सैफी, सन्नी गर्ग, पुनीत गोयल, सलीम चौधरी, स्वदेश पंवार, फिरोज खान, वाजिद अली, आशीष सैनी, दीपक बालान, शेखर चौहान, अलताफ चौधरी, फारुख फरीदी, उस्मान चौधरी, शहजाद बद्री, जीशान अली, सलमान चौधरी, देवराज चौहान आदि समेत क्षेत्र के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

गैलेंट्री अवार्ड से भी हो चुके है सम्मानित | Kairana News

इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के नाम कई और उपलब्धियां भी हैं। उन्हें वर्ष 2007 में उत्कृष्ट सम्मानचिह्न मिला था। 2016 में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवार्ड यानी वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्हें 15 अगस्त 2019 को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक भी उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान दे चुके हैं। प्रेमवीर राणा साहित्य में भी खासी रुचि रखते है और अभी तक कई पुस्तकें लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– सोनीपत में करंट से इकलौते बेटे की मौत, ट्रांसफार्मर से लटक रहे तार की चपेट में आया डेढ़ साल की बच्ची का पिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here