वर्ष-2012 में कैराना कोतवाली प्रभारी रह चुके है इंस्पेक्टर जोशी
- थानों के सौंदर्यीकरण तथा अपराध नियंत्रण में थी विशेष महारत हासिल
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: वर्ष-2012 में कैराना कोतवाली प्रभारी रहे उत्तर-प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र जोशी जनपद बिजनौर में सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने करीब चालीस वर्षों तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं प्रदान की है। Kairana News
उत्तर-प्रदेश पुलिस के होनहार इंस्पेक्टर हरिशचंद्र जोशी किसी परिचय के मोहताज नही है। उन्होंने अपनी कार्य कुशलता एवं विनम्र शैली से विभाग में अपनी विशेष पहचान कायम की है। विगत 30 जून को अपना सेवाकाल पूर्ण करके वह जनपद बिजनौर में मॉनिटरिंग व चुनाव सेल के प्रभारी रहते हुए सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने 39 वर्ष, 08 माह व 29 दिन प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं प्रदान की। सेवानिवृत्ति पर जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन समेत विभाग के तमाम अधिकारियों ने उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र जोशी के अलावा उनकी धर्मपत्नी तथा अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए। Kairana News
विदित रहे कि हरिश्चन्द्र जोशी करीब तीन वर्षों तक शामली कोतवाली समेत थानाभवन, गढ़ीपुख्ता, कैराना व कांधला थानों में प्रभारी के तौर पर तैनात रहे है। वर्ष-2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान कांधला क्षेत्र को हिंसा की आग से बचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्हें प्रदेश में थानों के सौंदर्यीकरण व अपराध नियंत्रण के लिए जाना जाता रहा है। हरिश्चंद्र जोशी ने अपने सफल सेवाकाल के लिए शुभचिंतकों, सहकर्मियों, धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
लंबी है इंस्पेक्टर जोशी की उपलब्धियों की फेहरिस्त | Kairana News
विगत 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हरिश्चन्द्र जोशी की उपलब्धियों की फेहरिस्त छोटी नही है। वह विभिन्न सरकारों के काल में वर्ष-2001 से सेवानिवृत्ति तक लगातार अलग-अलग थानों के प्रभारी रहे है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने जनसहयोग से दस थानों व पांच चौकियों का निर्माण व सौंदर्यीकरण कराया है। उन्हें छह बार पुलिस विभाग में विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है, जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा दिया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान भी शामिल है। इसके अलावा हरिश्चन्द्र जोशी ने पुलिस-फोर्स से सम्बंधित आठ प्रकार के कोर्स पूर्ण कर रखे है।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरनाम सिंह चढृूनी का आया बड़ा बयान, सभी पार्टी हुई चिंतित