
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एसपी शामली रामसेवक गौतम ने जनपद में कई थाना प्रभारियों एवं निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। उन्होंने कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत को थानाभवन थानाध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि थानाभवन थाने की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह कसाना को शामली सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सिटी कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री को एसओजी प्रभारी बनाया गया है, जबकि डीटीयू प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को कैराना कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। Kairana News
इंस्पेक्टर संजीव भटनागर को साइबर क्राइम थाना प्रभारी से साइबर सेल/डीटीयू का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि महिला निरीक्षक सीमा शर्मा को क्राइम थाना प्रभारी बनाया गया है। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाए गए इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के लिए कैराना में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नही है। स्थानांतरित किये गए इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह रावत विगत सात माह से कैराना कोतवाली की कमान संभाले हुए थे।
यह भी पढ़ें:– गांव कण्डेला में संचारी रोगों से बचाव हेतु कराया छिड़काव