Bribe: 30 हजार की घूस लेते इंस्पेक्टर व नक्शा नवीस गिरफ्तार

Bathinda News
Bribe: 30 हजार की घूस लेते इंस्पेक्टर व नक्शा नवीस गिरफ्तार

नई कॉलोनी के नक्शे को पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

  • इंस्पेक्टर ने तीन फाइलें पास करने के मांगें थे 80 हजार

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत)। Bathinda News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर निगम बठिंडा के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह और भटिंडा के एक नक्शा नवीस (आर्किटेक्ट) हनी मुंजाल को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। Bathinda News

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को संदीप सिंह, निवासी गांव बुर्ज महिमा, जिला बठिंडा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बठिंडा में निमार्णाधीन एक नई कॉलोनी के नक्शे को पास करने के लिए उक्त प्राइवेट नक्शा नवीस के माध्यम से प्रति फाइल 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के अनुसार, इंस्पेक्टर ने तीन फाइलों को पास करने के बदले 80,000 रुपये रिश्वत मांगी थी और ऐसा न करने पर फाइलों पर आपत्ति लगाने की धमकी दी है। Bathinda News

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजीलेंस टीम बठिंडा यूनिट ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी काबू कर लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को गीता जयंती की तर्ज पर मनाएंगे बड़े स्तर पर: नेहा सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here