किसानों ने उपखण्ड अधिकारी से की मुआवजा देने की मांग
(Inspection)
अनूपगढ़(सच कहूँ न्यूज)। पिछले 2 दिनों में तहसील क्षेत्र के गांवों में बरसात के साथ हुई भारी ओलावृष्टि ने मचाई तबाही से बर्बाद हुई फसलों को शनिवार को उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार ने दौरा किया। पवन कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से प्रभावित गांव 7, 8 तथा 9 एच के अलावा 16 व 17 पी. गांवों में फसलों के खराबे को देखा गया है। इस दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित किसान उनसे मिले और अपनी पीड़ा व्यक्त की।
जिस पर उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार ने प्रभावित किसानों से नुकसान को लेकर विस्तार से बातचीत करते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि सहायता विभाग के नियमानुसार नुकसान से प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र नुकसान का भुगतान करवाया जाएगा। (Inspection) उन्होंने बताया कि सभी गिरदावरों, पटवारियों और सहायक निदेशक कृषि विभाग को ओलावृष्टि से प्रभावित नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।