हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने बुधवार को जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवचरण मीना भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। प्राधिकरण अध्यक्ष ने बंदियों को मिलने वाले भोजन व्यवस्था व चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। Hanumangarh News
कारागृह में निरुद्ध बंदियों से संवाद वार्ता कर जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछा तो बंदियों ने किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने जिला कारागृह अधीक्षक को बैरकों में बने शौचालयों की साफ-सफाई रखवाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव शिवचरण मीना ने जिला कारागृह में बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की। रालसा जयपुर की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में जिला कारागृह में निरूद्ध दोषसिद्ध बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत अपील के संबंध में जानकारी दी गई। Hanumangarh News
Indian Railways: यह रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, हैल्पलाइन नंबर जारी