मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Insight 2025: एनएम कॉलेज का वार्षिक बिज़नेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स समिट “इनसाइट 2025” अपनी 9वीं संस्करण के साथ 4-6 फरवरी को भव्य रूप से लौटा। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस साल की थीम “पावर ऑफ द पास्ट, फोर्स ऑफ द फ्यूचर” थी, जिसने कॉलेजिएट बिज़नेस समिट्स के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया। Insight 2025
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत उच्च स्तरीय बिज़नेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स प्रतियोगिताओं से हुई। फ्लैगशिप फाइनेंस इवेंट “पेरिकुलम” में छात्रों को एक तेज़-तर्रार मॉक स्टॉक ट्रेडिंग चैलेंज का सामना करना पड़ा, जबकि प्रीमियर बिज़नेस केस कॉम्पटीशन “प्रूडेंशिया” में प्रतिभागियों ने कॉरपोरेट संकटों को रणनीतिक रूप से हल करने की चुनौती ली।
5 फरवरी को इनसाइट बिज़नेस कॉन्क्लेव (IBC) मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन अनिल खंडेलवाल ने प्रेरणादायक मुख्य भाषण दिया। वित्तीय बाजारों पर एक विशेष पैनल चर्चा में फाइनेंस इनफ्लुएंसर्स चंद्रलेखा रविकुमार और सक्ची जैन ने छात्रों के साथ संवाद किया। वहीं, संगीतकार एहसान नूरानी (शंकर-एहसान-लॉय) ने संगीत उद्योग के व्यावसायिक पक्ष पर एक एक्सक्लूसिव फायरसाइड चैट में अपने विचार साझा किए। Insight 2025
6 फरवरी को समिट अपने चरम पर पहुंचा जब “ग्लोबल यूथ इकनॉमिक समिट (GYES)” में अभिनेत्री और उद्यमी श्रद्धा कपूर ने मंच संभाला, उन्होंने Palmonas नामक डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर ज्वेलरी ब्रांड की सह-संस्थापक के रूप में अपनी उद्यमशीलता यात्रा साझा की।
पाल्मोनस की सह-संस्थापक पल्लवी मोहाडिकर के साथ एक खुली बातचीत में, श्रद्धा ने ब्रांड की पहचान, इनोवेशन और ग्राहक जुड़ाव पर ज़ोर दिया और बिज़नेस जगत में आने वाली चुनौतियों व अपनी सीख पर विचार रखे।
इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि GYES समिट में श्रद्धा कपूर के अलावा, वेदांता ग्रुप के अजय गोयल, वेलस्पन वर्ल्ड के हार्दिक धेबर और के. राहेजा ग्रुप की प्रीति छेड़ा जैसे कॉरपोरेट जगत के दिग्गज शामिल हुए, जिन्होंने वित्तीय बाजारों और उद्योग जगत पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। वहीं, स्टार्टअप इकोसिस्टम पर युवा उद्यमी अर्जुन वैद्य ने अपने विचार साझा किये। Insight 2025
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता, उद्योग विशेषज्ञता और उद्यमशीलता की प्रेरणा के संयोजन के साथ, “इनसाइट 2025” भारत के अग्रणी छात्र-नेतृत्व वाले बिज़नेस समिट्स में अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत कर गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– Cricket News: भारत का पहला विदेशी खिलाड़ी, पढ़ाई करने आया और बन गया देश का धाकड़ क्रिकेटर