Sangaria : वरदान सिद्ध हो रही है मानसिक रोगियों के लिए ‘इंसानियत मुहिम’

Sangaria News
Sangaria : वरदान सिद्ध हो रही है मानसिक रोगियों के लिए ‘इंसानियत मुहिम’

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी (Gurmeet Ram Rahim) इन्सां की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर संगरिया ब्लॉक के सेवादार भाई इंसानियत मुहिम (‘Insaniyat campaign’) के तहत एक बार फिर मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की सार-संभाल कर उनके परिजनों तक पहुंचाने की सेवा में जुट गए हैं। सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि सेवादार भाई को जम्भेश्वर मंदिर संगरिया के पास सोमवार प्रात: मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला जो भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था। Sangaria News

सोशल मीडिया के सहारे गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की | Sangaria News

फट्टे-पुराने कपड़े पहन रखे थे और सिर और दाढ़ी के बाल बढ़े हुए थे। प्रेमी भाई ने इसकी सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लालचंद इन्सां को दी। प्रेमी भाइयों ने मौके पर जाकर उसकी संभाल की। उसके बारे में पूछा तो वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। ऐसी हालत में प्रेमी भाइयों ने उस व्यक्ति की सार-संभाल की, खाना खिलाया व पुलिस थाना में सूचना दी। इसके बाद उसे संगरिया के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र में लेकर आए। Sangaria News

यहां उसके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की। कटिंग शेव करवाई। हालत में सुधार आने के बाद उसने कागज पर लिखकर अपना नाम राजेंद्र चौहान निवासी झाबुआ मध्य प्रदेश बताया। उसके बताए अनुसार सेवादार भाइयों ने परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया के सहारे गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की। इस संबध में पुलिस प्रशासन व मीडिया से भी सहयोग की अपील की है। इस कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, 15 मैंबर प्रबल गोयल इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां, मोनू इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां ने सहयोग किया। Sangaria News

Liquor Prohibition : लाखों परिवारों की खुशियों का आधार बनीं शराबबंदी! घरेलू झगड़ों के 21 मामले कम हुए…