-
ईद मनाकर लौट रहे थे सिरसा
देवेन्द्र शर्मा/सुनील वर्मा जीन्द/सरसा। एक नींद की झपकी हो या छोटी सी लापरवाही, जीवन में जबरदस्त ब्रेक लगा देती है। लापरवाही से सड़क किनारे खड़े वाहनों में अकसर लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में सफीदों रोड पर तलोड़ा खेड़ी गांव के पास वीरवार को अलसुबह एक इनोवा गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की पीजीआई रोहतक लेकर जाते हुए मौत हो गई। घायलों की संख्या 6 के करीब बताई जा रही है। बाकी घायलों को भी रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुताबिक सिरसा के 11 युवक 4 जून को शामली के गांव पणत में ईद मनाने गए थे। यहां जाने के लिए उन्होंने सरसा से ही एक इनोवा गाड़ी बुक की थी। ईद मनाने के बाद रात को 2 बजे वे सभी शामली से सरसा के लिए चले दिये। तलोड़ा खेड़ी गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे ढाबे के नजदीक खड़ा हुआ था।
-
तलोड़ा खेड़ी गाँव के पास हुआ हादसा
तभी पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी ने उस ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत व 6 गंभीर रुप से घायल हो गए। एक की पीजीआई रोहतक रास्ते में मौत हो गई। मृतकों की पहचान इनोवा गाड़ी चालक रामकुमार (35), निवासी खाजा खेड़ा सिरसा, राहुल (24) निवासी सिरसा, मोइन (17) निवासी गांव पणत, शामली (यूपी), सोनी (19) निवासी गाँव पणत, शामली (यूपी), फिरोज (18) निवासी गाँव पणत, शामली (यूपी), रेहान (16) निवासी गांव पणत, शामली (यूपी)के रूप में हुई है। जबकि घायलों में सिरसा का मनीष, काकू व
गौरव व यूपी के पणत गांव के शाहिद, नावेद, शौकीन व शामिल हैं। पुलिस ने लापरवाही से वाहन सड़क पर खड़े पर ट्रक चालक पर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया तथा परिजनों को तुरंत सूचित कर दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।