बच्चे के सिर पर चोट के निशान, कान से बह रहा था खून
-
चाचा ने खेत की जमीन के विवाद में जताई हत्या की आशंका
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलामपुरा से लापता हुए 5 वर्षीय जश (Innocent Jash) का शव बुधवार सुबह पड़ोसियों की छत पर मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। डॉक्टरों के बोर्ड से बच्चे का पोस्टपार्टम करवाया गया। परिजन संस्कार के लिए शव को गांव में ले गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। मामले को लेकर एएसपी हिमांद्री कौशिक की टीम जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय जश मंगलवार दोपहर को अचानक लापता हो गया था। वह घर से 5 रुपए लेकर दुकान से खाने का सामान लेने के लिए गया था, पर वापस लौट कर घर नहीं आया। जश के पापा 4 महीने पहले अमेरिका गए हैं। पीछे दादा, दादी, मां, चाचा के पास रहता था। गुस्साए ग्रामीणों ने रात 11 बजे नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था। डीएसपी विजय देशवाल ने आश्वासन देकर करीब 40 मिनट बाद जाम खुलवाया। एसपी गंगाराम पुनिया ने बच्चे को उठाने वाले संदेहास्पद बाबा पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
रात को पुलिस ने पूरा गांव सील करके हर घर की तलाशी ली।
बुधवार को सुबह पांच बजे पड़ोस की कौशल्या नामक बुजुर्ग महिला अपने पशुओं को चारा डाल रही थी। इस दौरान उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। इस बारे में पड़ोसी को छत पर कुछ गिरने के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी न होने की बात कही। इसके कुछ समय बाद यश (Innocent Jash) की चाची ने छत से देखा तो टीन पर बच्चे को पड़ा देखा और चिल्लाने लगी। शव देखने से हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं।
गला दबाकर हत्या करने की संभावना जताई जा रही है। कान से भी खून बह रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच जारी है। वहीं जश के चाचा ने खेत की जमीन को लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।