झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: झज्जर में घर के आंगन में खेलते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी की टैंकी में डूबने से मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जानकारी मुताबिक गुजरात के शिमली गांव निवासी निकेश दिहाड़ी मजदूरी करता है और वर्तमान में गांव सिलानी में रहता है। उसका डेढ़ वर्षीय बेटा राजवीर घर के आंगन में खेल रहा था। Jhajjar News
इसी दौरान वह पानी की टंकी में गिर गया। काफी समय तक परिवार को वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई। वह पानी की टैंकी में डूबा हुआ मिला। निकेश ने बताया कि अब एक बेटा व एक बेटी है। राजवीर सबसे छोटा बेटा था। सदर थाना से जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सिलानी गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हुई है। मृतक के पिता निकेश के बयान पर 174 इत्फाकिया की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें:– हथिनिकुंड बैराज पर यूपी से आने वाले वाहनों की चेकिंग करती हरियाणा पुलिस