चोटिल ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वार्नर पहले टेस्ट से बाहर

Warner

सिडनी (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण एडिलेड में 17 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए अभी 10 दिन लगेंगे और वह मेलबोर्न में 26 दिसम्बर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश कर सकते हैं। भारत के खिलाफ हाल में संपन्न हुई एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान वार्नर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और जिसके बाद वह सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए।

वह फिलहाल विशेष उपचार के लिए सिडनी में रहेंगे जबकि टीम के बाकी सदस्य आज एडिलेड रवाना होंगे। वार्नर ने कहा, ‘मैंने कम समय में काफी प्रगति की है और अपना उपचार कराने के मद्देनजर मेरे लिए यहीं सिडनी में रुकना बेहतर होगा। मैं चोट से काफी हद तक उबर चुका हूं लेकिन टेस्ट मैच में अपना 100 फीसदी देने के लिए अभी भी मुझे मानसिक रूप से खुद को तैयार करना बाकी है। इसमें विकेटों के बीच दौड़ लगाना और चुस्त क्षेत्ररक्षण करना शामिल है। मैं अभी अपने फिटनेस को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं और पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में अभी 10 दिन और लगेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।