स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को मिलेगी प्राथमिकता: आरती राव

Gurugram News
Gurugram News: स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को मिलेगी प्राथमिकता: आरती राव

स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है हरियाणा | Gurugram News

  • स्वास्थ्य मंत्री ने गुुरुग्राम में यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 34वें नार्थ जोन वार्षिक सम्मेलन यूजिकॉन-24 का किया शुभारंभ

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने व अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता देने के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर लागू किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री यहां हयात रीजेंसी होटल में शुक्रवार देर शाम यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 34वें नार्थ जोन वार्षिक सम्मेलन यूजिकॉन-24 के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी। Gurugram News

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है। सरकार प्रदेश में ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो चिकित्सा उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करता है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा हमेशा स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। इस तरह के आयोजन चिकित्सा विज्ञान और रोगी देखभाल को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रमुख कारक बनते हैं। उन्होंने आशा जताई कि चिकित्सकों का यह सम्मेलन स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने, अत्याधुनिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने और चिकित्सा पेशेवरों के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत के इस प्रकार के आयोजन ना केवल नए विचारों और समाधानों को बढ़ावा देते हैं बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को भी लाभान्वित करते हैं। Gurugram News

उन्होंने कहा कि समग्र स्वास्थ्य और कल्याण हर किसी की क्षमता को बढ़ाने में मददगार हो सकता है। इसी ध्येय के साथ हरियाणा में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आयोजकों से आह्वान भी किया कि वे सम्मेलन में हुई चर्चाओं के सार्थक परिणामों को सांझा करें, ताकि हम राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों के बहुमूल्य सुझावों का उपयोग कर सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में नए अविष्कारों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्मारिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ. एसपी यादव ने कहा कि उक्त सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र के एक हजार युवा यूरोलॉजिस्ट अपने अनुभव सांझा करेंगे। सम्मेलन में गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों से 10 से अधिक लाइव ऑपरेशन प्रसारित किए जाएंगे। यूरोलॉजी के हालिया विकास के 3 लाइव ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को हरियाणा यूरोलॉजी एसोसिएशन की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि एसोसिएशन के गठन के समय इसमें 12 सदस्य थे, जिनकी संख्या आज बढक़र 80 से अधिक हो गयी है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Zheng Siwei Retires: ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन झेंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से लेंगे संन्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here