सरकारी नौकरियों की बजाय स्व रोजगार पर बल दें युवा : कृषि मंत्री
-
रियायती दरों पर ऋण मुहैया करवा रही है सरकार : जेपी दलाल
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जे.पी. दलाल (Haryana Government) ने कहा है कि युवाओं को सरकारी नौकरियों की बजाए स्वयं रोजगार पर बल देना चाहिए, जिससे ना केवल स्वयं को रोजगार मिलेगा, बल्कि दूसरों को रोजगार के अवसर मुहैया करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दो गांवों को सौ-सौ गायों से एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी से बछड़ी उत्पन्न करने वाली पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा। जिससे 20 लीटर दूध देने वाली उत्तम नस्ल की बछड़ी तैयार हो सकेंगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल गांव सिरसी में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर ऋण मुहैया करवा रही है। इसके साथ साथ रोजगार प्रदान करने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के स्थान पर पालीहाउस, नेट हाउस और पशुपालन आदि व्यवसाय को अपनाने वाले किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। इसके साथ उन्हें नई तकनीक की जानकारी कृषि वैज्ञानिक व विशेषज्ञों द्वारा दिलवाई जा रही है।
इसके लिए गांव गिगनाऊ में इंडो इजराइल तकनीक आधारित बागवानी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र के माध्यम से किसानों को उत्तम किस्म की पौध तथा बागवानी से संबंधित अनुभवी कृषि व बागवानी वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दिलाई जाएगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि मंत्री जे.पी. लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेसी नेताओं को सोते-उठते घपले दिखाई देते हैं, इनका दिमाग सोते उठते घपलों पर चलता है। भाजपा सरकार (Haryana Government) और भाजपा के नेताओं का सेवा की तरह भाव रहता है, किस तरह जनता की सेवा कर उनका जीवन स्तर सुधारें। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से अनुरोध किया कि वे परंपरागत खेती की बजाय पोली हाउस व नेट हाउस बनाकर सब्जी बागवानी का उत्पादन करें।
इसके साथ पशुपालन को अपनाएं। इससे किसानों की आय और रोजगार में बढ़ोतरी हो सकेगी। कृषि मंत्री ने लोहारू के सिरसी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को नई तरकी के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्हें शिक्षा संस्कार व राष्ट्रहित तथा राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।