Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट

Whatsapp News
Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट

(सच कहूँ न्यूज़)। Whatsapp News: वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो अपने जीवन के दौरान वॉट्सऐप का उपयोग ना करता हो। वहीं वॉट्सऐप आज के समय प्रत्येक व्यक्ति की लाईफ का एक हिस्सा बन चुका हैं।जिसके जरीऐ हम मिलों दूर बैठे अपने दोस्तो, भाई-वहनों, परिजनों आदि से मैसेजिंग करके बातें कर सकते हैं और उनको विड़ियों कॉल के जरीऐ उनको देख सकते हैं। वहीं इसकी सहायता से हम एक-दूसरे के पास फोटो-विड़ियों भी भेज सकते हैं। क्योंकि यह मैसेजिंग का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता है। लेकिन वॉट्सऐप की प्राइवेसी भी एक बड़ा मसला बन चुकी हैं:- आईये निम्न तथ्यों से समझने की कोशिश करते हैं। Whatsapp News

वॉट्सऐप प्राइवेसी का रखे ध्यान :-

आपक को बता दें कि वॉट्सऐप मैसेजिंग का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता हैं, क्योंकि इसकी सहायता से ही हम अपने दोस्त-मित्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। परंतु वॉट्सऐप की प्राइवेसी आज एक बड़ा मसला बन गई है। क्योंकि कई बार वॉट्सऐप से ऐसे संकेत देखने को मिलते हैं, जिससे यह पता चलता है, कि शायद कोई आपकी चैटस को पढ़ रहा हैं। तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की आवश्यता हैं।

लॉगआउट करना न भूले | Whatsapp News

वहीं कई बार आप अपना वॉट्सऐप किसी वेब पर लॉग इन करते है, तो आपको ध्यान होना चाहिऐ , कि कोई दूसरा भी आपके मैसेज उस डिवाइस से पढ़ सकता है। इसलिए यदि आप किसी डिवाइस में वॉट्सऐप लॉग इन करते है, तो इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। वही अपना काम खत्म होने के बाद उसे लॉगआउट करना न भूले।

अब हो जाईये सावधान :-

आपके वॉट्सऐप पर यदि ऐसे नोटिफिकेशन बार-बार आ रहे हैं, जिनके बारे में आपको पता ही नहीं हैं। तो इसका सिधा अर्थ है कि आपके वॉट्सऐप एकाउंट का एक्सेस किसी दूसरे के पास मौजूद है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन की साउंड तो आ रही है, परंतु नोटिफिकेशन गायब हो जाते है और मैसेज रीड होने के बाद गायब हो जाते है। तो जाहिर हैं कि आपके मैसेज को अन्य ड़िवाइस से पढ़ा जा रहा है।

ऐसे में क्या करें क्या न करें:-

आपें मोबाईल पर कई बार स्पाई ऐप की मदद से जासूसी की जाती है। ऐसे में इनक ी जानकारी निकालना मुश्किल होता हैं. लेकिन यदि आपको अपने मोबाईल में ऐसा कोई ऐप दिखता हैं। जिसके बारें में आप नहीं जानते, तो पहले उनको मोबाईल से अनइंस्टॉल कर दें।

कोई ब्लैकमेल करें तो क्या करे :-

आपको बता दें यदि कोई आपको वॉट्सऐप पर मैसेजस के जरीऐ ब्लैकमेल करने की कोशिश करता हैं। तो आप इसकी शिकायत साइबर सिक्योरिटी में कर सकते हैं। यह शिकायत आप आॅनलाइन भी करवा सकते हैं। इसके लिए आप साइबर सिक्योरिटी का साइट जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Whatsapp News

यह भी पढ़ें:– यह चुनाव हरियाणा की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला है: नितिन गडकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here