-
राजकीय महिला महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय महिला महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 की शुरुआत के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए हायर एजुकेशन हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शमशेर सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्य प्रणाली एवं विभिन्न मेंटर गु्रप एवं अनुशासन संबंधी जानकारी दी। एसोसिएट प्रोफेसर राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को एससीबीसी छात्रवृत्ति, पुस्तकालय संबंधी विभिन्न नियम, अनुशासन संबंधी नियम एवं कला परिषद् के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
नए शैक्षणिक सत्र का ब्यौरा तथा सत्र 2019-20 के दोनों सेमेस्टर की पाठ योजना के बारे में तथा आंतरिक मूल्यांकन, उपस्थिति नियम, विषय बदलाव एवं वाणिज्य विषय परिषद के बारे में वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रियंका द्वारा छात्रों को विस्तार से समझाया गया। इतिहास प्राध्यापक नवीन कु मार द्वारा खेलों और सड़क सुरक्षा क्लब के बारे में जानकारी दी गई। वाणिज्य प्राध्यापिका पुनीता मलिक द्वारा महिला प्रकोष्ठ एवं शैक्षणिक भ्रमण के बारे में छात्राओं को उचित जानकारी दी गई। प्रीति असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स ने सांस्कृतिक गतिविधियों, एनएसएस, प्राथमिक चिकित्सा तथा यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।