अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush) के तहत एक विशेष बैठक मंगलवार को जिला सिविल सर्जन के आदेशों पर सिविल अस्पताल की प्रभारी डॉ. नीरजा गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल में संपन्न हुई जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. साहब राम और पीपी यूनिट से लक्षमी व राजेश कुमार ने अस्पताल की आशा वर्करों और एएनएम को इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। Abohar News
बैठक के दौरान डॉ. साहब राम ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत सभी गर्भवती महिलाओं और जीरो से पांच साल तक के उन बच्चों का पता लगाया जाएगा जो किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित रह गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की आशा वर्कर्ज के पास करीब 2000 की जनसंख्या की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी आशा वर्कर्ज अपने अपने ऐरिया में आगामी तीन दिनों के बीच में ऐसे बच्चों और गर्भवती महिलाआें का डाटा एकत्र करेंगी जो टीकाकरण से वंचित रह गई हो। डॉ. साहब राम ने बताया कि सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाआें और बच्चों का टीकाकरण बिल्कुल नि:शुल्क होता है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Jan Samman Video Contest: आमजन बन रहे ब्रांड एम्बेसेडर