अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। किन्नू अबोहर की प्रमुख फसलों में से एक है और इलाके में किन्नू मंडी (Kinnow Mandi) में किन्नू आमद शुरू हो गई है। वीरवार को किन्नू मंडी के शेड में बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर व आप नेता अरूण नारंग की ओर से किन्नू खरीद कार्य का श्रीगणेश किया। इस दौरान मंडी के अधिकारियों के अलावा आप नेतागण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। Abohar News
उपस्थिति को संबोधित करते हुए विधायक गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि आने वाले पांच-छह दिनों में किन्नू मंडी में अस्थाई तौर पर चल रहा बस स्टैंड अपनी पुरानी जगह पर शिफ्ट हो जाएगा और उसके बाद किन्नू मंडी के आढ़ती भाईयों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। उनकी जो मांगे हैं, उन्हें पहल के आधार पर हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। यूनियन के पदाधिकारी इंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान किन्नू मंडी आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों संबंधी एक ज्ञापन गोल्डी मुसाफिर व अरूण नारंग को सौंपा गया, जिसमें व्यापारी भाईयों के लिए रहने की सुविधा प्रदान करने, पूरी मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाने, मंडी की चारदीवारी करने सहित अन्य मांगों बताई गई। Abohar News
उक्त नेताओं ने उक्त मांगों को जल्द हल करवाने का भरोसा दिया है। इस दौरान किन्नू 8 से 10 रुपए, मालटा 25 रुपए किलो के हिसाब से बिका। इस अवसर पर आप ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष पंकज नरूला, रघुबीर भाखर, डीएमओ दविन्द्र सिंह कैंथ, मार्केट कमेटी सचिव मनदीप कामरा, धर्मवीर गोदारा, नौरंग नांदीवाल, प्रधान राजू स्वामी, इंद्र शर्मा महासचिव, रोहित कंबोज कोषाध्यक्ष, कृ़ष्ण लाल देवरथ उपप्रधान, राम प्रताप, केवल कृष्ण, बलवीर सिंह, बलकार सिंह, मिशरी लाल, सुखदेव सिंह, व्यापारी राजू दिल्ली से, लक्की सेठ हैदरबाद, सोनू मध्यप्रदेश से, हंसराज समाना से, रामकिशन अबोहर से, पप्पू गुडगावं सहित आढ़ती भाई व आप नेता उपस्थित थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– वर्ल्ड रेबीज-डे: खुईखेड़ा में लगाया जागरूकता कैंप