चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पेट्रोल-डीजल के दाम आए हर दूसरे दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। दाम बढ़ने से सब्जी से लेकर ट्रांसपोर्ट के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विश्राम के बाद शनिवार को फिर बढ़ गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपये और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना होती है समीक्षा
मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महँगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महँगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहाँ 101.67 रुपये का और डीजल 94.39 रुपये का मिला। वहीं राज्यस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम आज 111 के पार पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 101.01 रुपये और डीजल 32 पैसे महँगा होकर 92.97 रुपये प्रति लीटर का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 100.91 89.88
- मुंबई 106.93 97.46
- चेन्नई 101.37 94.39
- कोलकाता 101.01 92.97
- श्रीगंगानगर 111.70 102.72
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।