महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

Inflation spoiled kitchen budget

समस्या। बरसाती मौसम की मार आमजन पर पड़ रही भारी

  • टमाटर हुए लाल, आलू, प्याज ने निकले आंसू

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। मौसम की मार ने लोगों की रसोई के बजट के साथ ही मुँह का स्वाद भी बिगाड़ दिया है। सब्जी के भाव महंगाई के चलते सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। मासाखोरों का कहना है कि कई प्रदेशों में बारिश आने के बाद रास्ते बंद हो गए। जिस कारण भिवानी सब्जी मंडी में भी सब्जी नहीं पहुंच पा रही है, जिसके चलते सब्जी के दामों में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि पहले जहां टमाटर 20 रुपए किलो बिकता था, अब वह 80 रुपए किलो हो गया है। बैंगन 30-40 रुपए किलो बिकता था, अब 50-60 रुपए प्रति किलो हो गया है।

वहीं घीया के दामों में भी 10 रुपए का उछाल आया है। हरी मिर्च आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों में भी 15 से 30 रुपए तक का उछाल आया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कहना है कि सब्जी के बढ़े हुए दामों के चलते उनकी रसोई का सारा बजट बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है और अब सब्ज्यिां ओर ज्यादा महंगाई हो गई है। जिसके चलते आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह सब्जियों की महगाई पर कंट्रोल करे, ताकि लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त न हो।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।