नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। बढ़ती महंगाई से आम आदमी पहले ही परेशान है और आज फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए हैं। दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
15 दिन में 50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर
15 दिनों में गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। आपको बता दें कि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 75 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 14.2 कि.ग्रा. का गैस सिलेंडर 884.5 रुपये हो गया है। इससे पहले 859.50 रुपये का था।
दिल्ली 884.5 रुपये
कोलकाता 911 रुपये
मुंबई 884.5 रुपये
चेन्नई 900.5 रुपये
सरकार पर बन रहा दबाव
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार का कहना है कि यह सब अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है और उसके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है। सरकार ने लगातार गैस की कीमतों में सब्सिडी खत्म करते जाने की कोशिश की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।