नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है। आज राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सीनएजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। सीएनजी की नई कीमतें आज सुबह से ही लागू हो गई है। गौरतलब हैं कि 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ था। सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार, राजधानी में सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी।
With effect from 6 am on 4th December 2021, @IGLSocial revises its CNG retail price in NCT of Delhi, Haryana & Rajasthan.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) December 3, 2021
आईयें जानते हैं हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों सीएनजी की कीमतों कितनी बढ़ोत्तरी हुई है-
- राजधानी दिल्ली में सीएनजी: 53.04 रुपये प्रति किलो
- गुरुग्राम: 60.4
- रेवाड़ी: 61.10
- कैथल: 59.30
- अजमेर: 67.31
- राजसमन्द: 67.31
पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी
पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कई दिनों से बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। अगले वर्ष 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। आम लोगों का मानना है कि चुनाव के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।