नई दिल्ली (एजेंसी)। दूरसंचारर सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स की टैरिफ दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इनमें 25 प्रतिशत तक इजाफा किया है। नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। एयरटेल के बाद अब अन्य दूरसंचार कंपनियां भी टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
कंपनी ने बताया कि उसका 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये का हो गया है। इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसी तरह 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा।
जियो के मुकाबले 30 से 50 फीसदी महंगा
एयरटेल बेस प्लान जहां 20 रुपये महंगा हुआ है, वहीं सबसे महंगे प्लान में 501 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का सबसे महंगा प्लान अब तक 2498 रुपये का था जो अब 2999 रुपये का हो गया है। इसमें एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 2 जीबी डेटा मिलता है।
इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल के पीपेड प्लान्स रिलायंस जियो की तुलना में 30 से 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। जियो का 2जीबी और 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 129 रुपये का है जबकि एयरटेल की इस प्लान की कीमत 179 रुपये है। इसी तरह जियो का रोजाना 1.5 जीबी वाला 84 दिन वैलिडिटी का प्लान 555 रुपये का है जबकि एयरटेल के ग्राहकों को इसके लिए 719 रुपये चुकाने होंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।