बांदीपोरा (Bandipora) जिले के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ नाकाम
श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा (Bandipora) जिले के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया और इस दौरान मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गये।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने देखा कि गुरेज सेक्टर के जरिए पीओके से सीमा के पास आतंकवादियों का समूह सीमा पार करने की फिराक में है।
उन्होंने बताया कि चुनौती देने और आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो घुसपैठियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान भी शहीद हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट आने तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी था। गुरेज सेक्टर तीन ओर से पीओके से घिरा हुआ है।
इलाके में सेना ने शुरू किया बड़ा सर्च आॅपरेशन
वहीं जवाबी कार्रवाई के दौरान सेना के एक मेजर और 3 अन्य जवान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मेजर केपी राणे, हवलदार जे. सिंह, हवलदार विक्रम जीत और राइफलमैन मनदीप इस आॅपरेशन में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं।
इस कार्रवाई के बाद सेना की कई टीमों को गुरेज सेक्टर में भेजकर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। बता दें कि पिछले ही दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी घुसपैठ के होने का अलर्ट जारी किया था। वहीं जम्मू शहर में दिल्ली जाने वाली एक बस से 8 ग्रेनेड के साथ एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें