श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंण रेखा पर निगरानी कर रहे जवानों ने मंगलवार को घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दिया और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया तथा एक को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चार सैनिक भी घायल हुए हैं। जनरल आॅफिसर कमांडिंग (जीओसी), 15 कोर इस घटना के बारे में अपराह्न एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने उरी सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आतंकवादियों के एक समूह को भारतीय सीमा में घुसते हुए देखा। सूत्रों के मुताबिक सतर्क भारतीय सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया तथा दूसरे को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान चार सैनिक भी घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 18-19 सितंबर की दरम्यानी रात के बाद से पीओके से घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।