कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1% , ठीक होने की दर 14%

Helth-Services-in-Haryana

कोरोना में हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं बेमिसाल (Health Services in Haryana)

  • उत्तर भारत में कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहा हरियाणा

  • 162 मामलों में से 2 लोगों की नहीं बच पाई जान, 22 लोग ठीक होकर पहुंचे घर

अश्वनी चावला/सच कहूँ  चंडीगढ़। कोरोना के कहर में जहां पूरा देश बुरी तरह से जूझ रहा है। वहीं हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अच्छे इंतजाम के चलते प्रदेश के लोग कोरोना के कहर से बचे हुए हैं। हरियाणा में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा 1 फीसद है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 फीसदी को पार कर रही है। हरियाणा सरकार इस महामारी से बचाव के मामले में उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। जिसको देखकर पड़ौसी राज्य भी हरियाणा की ओर मुंह तांक रहे हैं।

जानकारी अनुसार पूरे देश में कोरोना का कहर 1 मार्च से ही चरम पर चल रहा है, जिसके चलते देशभर में 22 मार्च को एकदिन के जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया। प्रधानमंत्री द्वारा लागू लॉकडाउन के तहत हरियाणा में जहां प्रदेश सरकार ने इसका पालन करने की हरसंभव कोशिश की है, वहीं कोरोना से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी है।

हालांकि पिछले कुछ दिनों में निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों के चलते हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की गिनती में जबरदस्त उछाल आया है और अचानक स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी दबाव भी महसूस किया गया। लेकिन इसके बावजूद हरियाणा में कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। (Health Services of Haryana) इसके परिणामस्वरूप 162 मामलों में से दो लोगों को छोड़कर बाकी 160 लोगों की जिदंगी बचा ली गई। प्रदेश में कोरोना से मौत की दर 1 फीसदी है तथा ठीक होने वाले कोरोना पीड़तों की दर 14 % तक पहुंच गई है।

पंजाब में स्थिति बिलकुल विपरित, मौत की फीसदी दर 7 फीसदी

हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में स्थिति बिल्कुल विपरित है, जहां पर कोरोना के मरीजों की मौत फीसद दर 7 तक पहुंच गई है तो वहीं पर मरीजों के ठीक होने की फीसद दर भी हरियाणा से कम है। पंजाब में ठीक होने वाले मरीजों की दर 13% रही है। जबकि पंजाब में हरियाणा के 162 मामलों के मुकाबले मात्र 151 मामले ही आए हैं। पंजाब में 151 में से 20 लोग ठीक हो पाए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यहीं पर हरियाणा में 162 मरीजों में से 22 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि दो की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।