जिले में 46 जगह नाकेबंदी कर हो रही सघन चैकिंग
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए आप घर से निकलें तो सजा के लिए तैयार रहें। खासकर भिवानी में पुलिस अब सख्त हो गई है और लापरवाह लोगों को बीच सड़क किसी को मुर्गे तो किसी को मेंढक बना कर सजा दी जा रही है।
कोरोना माहामारी के दूसरे चरण में हालात बेहद खराब हैं। कोरोना के केस व इससे होने वाली मौत के आंकड़े हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए पहले नाइट कर्फ्यू तो फिर धारा 144 लागू की, पर बेपरवाह और लापरवाह लोगों ने पालना नहीं की तो लॉकडाउन लगाया गया। बावजूद इसके कई लोग अब भी सड़कों पर घूम रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने लोगों को समझाया और चेतावनी दी कि अब सख्ती बरती जाएगी।
बात करें भिवानी को तो मानों लोगों पर लॉकडाउन व पुलिस की चेतावनी का कोई असर ही नहीं। लोगों की भीड़ सड़कों को कम नहीं हुई तो पुलिस ने सख्ती शुरू की। जिले में बुधवार को 46 नाके कर पूछताछ शुरू की। बाजारों में भी पुलिस दौड़ी और लापरवाह लोगों को सबक सिखाना शुरू किया। बेवजह घरों से निकले लोगों को सजा दी गई। किसी को मुर्गा तो किसी को मेंढक बना कर सड़क पर ही सजा दी गई।
जैन चौकी इंचार्ज दशरथ शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बेवजह बार-बार घरों से निकलने वाले लापरवाह लोगों को सजा दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी को मात देने के सिए घरों में रहें और बेवजह बाहर निकलोगे तो सजा मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।