INDvsNz: तीसरे टी 20 मुकाबले में बारिश के चलते टॉस में हो सकती है देरी

INDvsNz, Rain, T20, Match, Toss, Delayed, Sports

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को खेले जाने वाले अंतिम और निर्णायक टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन बारिश इस मैच में खलनायक बनी हुई है।

मैदान पर लगातार हो रही बारिश की वजह से टॉस तय समय पर नहीं हो पाएगा। हालांकि मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ हैं। वैसे अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो मैच रद भी किया जा सकता है। फिलहाल सबको बारिश के रुकने का इंतजार है।

तिरुवनंतपुरम में पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच 25 जनवरी, 1988 को खेला गया था। ऐसे में मंगलवार को खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का स्कोर 1-1 से बराबर है और ऐसे में यह तीसरा मैच सीरीज की विजेता टीम का फैसला करेगा। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।