INDvNZ: न्यूजीलैंड ने दिया भारत को 231 रन का टारगेट

INDvNZ, ODI, Match, Cricket, Sports

पुणे: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुे कीवी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने 42, कोलिन डिग्रैंडहोम ने 41 और टॉम लेथम ने 38 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर ने 3 तो जसप्रीम बुमराह ने 2 विकेट लिए।

दूसरे वनडे में ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और 20 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। भुवनेश्वर कुमार ने 2.4 ओवर में मार्टिन गुप्टिल (11) को धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया।

थोड़ी देर बाद ही कप्तान केन विलियम्सन (3) के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। बुमराह ने 5.4 ओवर में उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 25 रन था। टीम के स्कोर में 2 रन और जुड़े ही थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया। 6.6 ओवर में भुवनेश्वर ने कोलिन मुनरो (10) को बोल्ड कर दिया। न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में रॉस टेलर आउट हुए। उन्होंने 21 रन बनाए।

टेलर को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन लौटाया। इसके बाद अगले कुछ ओवर लेथम और निकोलस ने टिककर बैटिंग की और पांचवें विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की। पांचवां विकेट टॉम लेथम (38) का रहा। जिन्हें 29.1 ओवर में अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 118 रन था। भुवनेश्वर ने 37.5 ओवर में हेनरी निकोल्स (42) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया।

 44वें ओवर में 188 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर कीवी टीम को सातवां और आठवां झटका दिया। 43.1 ओवर में चहल ने ग्रेंडहोम (41) को बुमराह के हाथों कैच कराया। अगली ही बॉल पर उन्होंने एडम मिल्ने (0) को lbw कर दिया। नौवां विकेट बुमराह ने लिया। उन्होंने 48.5 ओवर में मिशेल सैंटनर (29) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया।

टीम इंडिया में हुआ एक बदलाव

दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। कुलदीप यादव की जगह पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल की एंट्री हुई। न्यूजीलैंड की टीम पहला वनडे खेलने वाली सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी।

न्यूजीलैंड ने भारत से मैच जीता तो बनेगा रिकॉर्ड

मेहमान टीम ने यहां 5 वनडे सीरीज खेली हैं और पांचों हारी हैं। भारत ने 1988 में 4-0 से, 1995 में 3-2 से, 1999 में 3-2 से, 2010 में 5-0 से और 2016 में 3-2 से जीत हासिल की थी। वनडे हिस्ट्री में दोनों टीमों के बीच अबतक 12 वनडे सीरीज हुई हैं।

इनमें से भारत ने 6 जीती हैं, वहीं कीवी टीम ने 4 जीतीं हैं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं। दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2016 में हुई थी। भारत में हुई इस सीरीज को मेजबान टीम ने 3-2 से जीता था। टीम इंडिया जून 2016 के बाद से लगातार छह वनडे सीरीज जीत चुकी है। अगर मेजबान टीम पुणे वनडे हार जाती है तो उसका ना हारने का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।